Follow Us:

शांता ने चुनाव लड़ने से किया इंकार, बोले- चुनाव लड़ना नहीं लड़वाना चाहता हूं

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कांगड़ा के बीजेपी के दिग्गज नेता और सांसद शांता कुमार ने एक बार फिर से चुनाव लड़ने से इंकार किया है। हालांकि, उन्होंने अंतिम फैसला पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ा है। शांता कुमार ने कहा कि वह चुनाव ल़ड़ने के इच्छुक नहीं है, लेकिन फैसला केंद्रीय नेतृत्व को करना है।

शांता ने कहा कि उन्होंने पार्टी को बताया है कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं, लेकिन चुनाव लड़वाना चाहता हूं। इसलिए मैने अपनी इच्छा पार्ची को जाहिर कर दी है। अब अंतिम फैसला पार्टी को लेना है कि कौन काबिल उम्मीदवार हो सकता है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में सीएम जयराम ठाकुर से भी बातचीत की है। इस दौरान दोनों नेताओं में चुनाव को लेकर चर्चा हुई है। बैठक के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव को लेकर चर्चा हुई है। जल्द ही हिमाचल की चारों सीटों के लिए नामों का ऐलान होगा। केंद्रीय नेतृत्व को नामों पर फैसला करना है। हिमाचल की चारों सीटें इस बार भी बीजेपी जीत दर्ज करेगी।