लोकसभा चुनावों की रणभेरी बज चुकी है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है। बैठकों , युवा सम्मेलनों , महिला सम्मेलनों और कार्यशालाओं का दौर जारी है। शिमला में आज शिमला मंडल त्रिदेव सम्मेलन की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज मौजूद रहे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 23 मार्च से हिमाचल में चुनाव प्रचार तेज हो जाएगा। जिसके तहत सम्मेलनों के अलावा 256 छोटी जनसभाएं जिला परिषद वार्डों में की जाएंगी। कुल 400 छोटी बड़ी जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा। जबकि मई महीने में प्रधानमंत्री सहित देश के बड़े नेताओं की दो-दो जनसभाओं का आयोजन हर लोकसभा क्षेत्र में किया जाएगा।
सुरेश भारद्वाज ने बताया कि हिमाचल की चारों सीटों पर बीजेपी फिर से कब्जा जमाएगी और पहले से ज़्यादा मार्जन से जीतेगी। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल से विशेष लगाव है इसलिए प्रदेश सरकार की उन्होंने दिल खोलकर मदद की है। पिछले एक साल के दौरान केन्द्र से हिमाचल को 10 हज़ार करोड़ की वित्तीय मदद विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिली है। इसलिए हिमाचल की चारों सीटों पर बीजेपी की जीत तय है।