धर्मशाला के अंतर्गत पड़ते नड्डी गांव के लोग आज शराब के ठेके से परेशान होकर जिलाधीश कार्यालय पहुंचे। जहां पर इन लोगों ने डीसी से गुहार लगाई है कि उनके गांव से शराब के ठेके को हटा दिया जाए क्योंकि युवा पीढ़ी इससे अच्छी खासी प्रभावित हो रही है। लोगों ने डीसी को लिखित में शिकायत पत्र भी सौंपा है।
शिकायत पत्र में लिखा है कि नड्डी गांव में शराब के ठेके के कारण कई घर बर्बाद हो गए हैं ओर युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है यही नही रात को शराबी लोग यहां पर उड़धंग मचाते हैं। इस कारण से आम लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। लोगों का कहना हैकि कि कई बार रात को शराबी हाथ में हथियार लेकर घूमते है।
(आगे खबर के लिए विज्ञापन को स्क्रोल करें)
लोगों ने बताया कि कई बार यहां पर लड़ाई झगड़ा भी हुआ है और कई बार इसकी शिकायत भी करवाई गई। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। लेकिन अब इस गांव के लोगों ने मांग को उठाया है कि इस गांव से ठेके को हटाया जाए ताकि लोग राहत की सांस ले सकें और युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके। वहीं इस मामले में डीसी ने भी लोगों को जल्द कार्रवाई का आश्वाशन दिया है।