राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की प्राथमिक संध्या में पंजाबी गायक दिलप्रीत के कार्यक्रम में युवाओं की खूब भीड़ उमड़ी। दिलप्रीत ने एक से एक बढ़िया प्रस्तुतियां देते हुए दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाने के लिए क्विक रिएक्शन टीम तैनात की गई थी। जिसे बार-बार बेकाबू हो रहे दर्शकों को नियंत्रित करना पड़ रहा था।
इसी बीच जब क्विक रिएक्शन टीम प्रमुख द्वारा जब मंच के पास खड़े युवाओं को प्रेस गैलरी में खाली पड़ी कुर्सियो पर बिठा दिया गया तो वहां बैठे कुछ वरिष्ठ पत्रकार भड़क उठे और मेला आयोजन समिति और क्विक रिएक्शन टीम को बार बार अपने पास बुला कर युवाओं को कुर्सियो से उठाने की मांग करने लगे। लेकिन उनकी एक ना चली और युवा कुर्सियों पर जमे रहकर कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया।
बता दें कि प्रेस दीर्घा में पहले से कुछ पत्रकारों के मित्र और चहेते अधिकतर कुर्सियों पर डेरा जमाए बैठे थे।