शिमला के ढली में टायर पंचर का काम कर अपना और परिवार का पेट भरने वाले सुदेश कुमार एनएच अथॉरिटी अफसरों से इतने परेशान हो चुके हैं कि अब कमरे में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त करने की बात कर रहे हैं। सुदेश कुमार का आरोप है कि एनएच ऑथोरिटी के अफ़सर उन्हें वेवजह तंग करते हैं। पिछले 2 सालों से अपनी गाड़ियों के टायर का काम मुफ़्त में करवा रहे हैं। जब पैसे मांगो तो दुकान उखाड़ने की धमकी देते हैं। जिससे वह परेशान हो चुके हैं।
इस बात की राष्ट्रपति को भी शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई इनके ऊपर नहीं हुई। अब फिर से राष्ट्रपति को खत लिखकर इन्होंने न्याय की गुहार लगाई है। इस बार भी यदि न्याय न मिला तो सुदेश कुमार फांसी लगाकर जान देने की बात कह रहे हैं।