Follow Us:

HPU हॉस्टल में छात्र गुटों में खूनी झड़प, CM जयराम ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश

पी. चंद, शिमला |

एचपीयू समरहिल में संघ की शाखा पर एसएफआई के छात्रों द्वारा किये गए हमले की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने निंदा की है। सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पश्चिम बंगाल नहीं है यह देवभूमि है। इस तरह की घटनाओं की प्रदेश में कोई जगह नहीं है। घटना में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेश विश्व विद्यालय के कुलपति से इस विषय को लेकर बातचीत की गई है और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। समरहिल में आरएसएस की शाखाएं पहले से लगती रही हैं। इस तरह की घटना प्रदेश के दुर्भाग्यपूर्ण है।

गौरतलब है कि सुबह करीब 6:30 बजे समर हिल के साथ पोटर हिल नेचर पार्क में एवीबीपी और एसएफआई के छात्र आपस में फ़िर भीड़ गए। बताया जा रहा है की खेल मैदान में SFI के छात्र क्रिकेट खेल रहे थे। उसी वक़्त ABVP के छात्र भी वहां पहुंच गए और कहने लगे कि हमने यहां शाखा लगानी है। लेकिन SFI के छात्र नहीं हटे और  खेलते रहे। जिस पर ABVP के छात्रों ने SFI के छात्रों पर साथ लाऐ डण्डों से हमला कर दिया।

SFI के छात्रों ने भी बैट और विकेट लेकर ABVP के छात्रों पर हमला किया। जिसमें दोनों ही तरफ के लगभग 10-12 छात्र घायल हुए हैं। जिन्हें मैडिकल करवाने के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।