केसीसी बैंक भर्ती प्रक्रिया पर लगातार उठ रहे सवालों पर अब युवाओं ने भी हमला बोलना शुरू कर दिया है। कभी एचपी बोर्ड की लापरवाही तो कभी भर्ती प्रक्रिया में धोखाधड़ी से अब युवा भी जागरूक हो गए हैं और बैंक प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं। प्रदेश में बेरोजगारी की मार और सरकारी नौकरी की आस में युवाओं से पैसे वसूले जा रहे हैं।
समाचार फर्स्ट से बोले अभ्यर्थी
इसी के चलते 8 और 9 जुलाई को बैंक भर्ती की परीक्षाओं के दौरान समाचार फर्स्ट ने अभ्यर्थीयों से बातचीत की और पेपर के लेकर उनकी राय मांगी। इस पर कई अभ्यर्थीयों ने सवाल खड़े किए और पेपर में साफ-साफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया। हालांकि, धर्मशाला में पेपर देने आए अभ्यर्थियों ने अपने नाम बताने से इंकार किया है लेकिन आज युवाओं की नजरों में केसीसी बैंक भर्तियां केवल धांधली की नज़र से देखी जा रही हैं।
रिजल्ट में होती है धोखाधड़ी, मंत्रियों के चेहते होते हैं शामिल
धर्मशाला में पेपर देने एक स्टूडेंट ने कहा कि वह काफी समय से केसीसी बैंक के पेपर भर रहा है। बैंक कोचिंग लेने के बाद भी उसका केसीसी बैंक पेपर क्लीयर नहीं होता। हर बार पूरी तैयारी करने बाद भी इसी पेपर में ऐसा क्यों होता है…?? युवक के इस बयान से साफ साबित होता है कि मेहनत करने वालों को या तो एचपी बोर्ड फेल कर देता है या फिर कोई मंत्री का चाहने वाला उसके स्थान पर बैठ जाता है।
युवाओं से वसूला जा रहा लाखों रुपया
एक अन्य स्टूडेंट ने कहा कि प्रदेश भर में बैंक परीक्षाएं चालू हैं और जगह-जगह से बोर्ड की लापरवाही और स्टूडेंट्स से नाइंसाफी सामने आ रही है। बोर्ड के माध्यम से युवाओं से लाखों रुपया लूटा जा रहा है बल्कि बदले में उन्हें पेपर तक नहीं देने मिल रहा। इन सब को लेकर आम इंसान कुछ नहीं कर पा रहा, इसलिए बैंक और बोर्ड को ही अपनी धोखाधड़ियां बंद करनी चाहिए।
KCC बैंक बनेगा राजनीतिक बैंक
इसके अलावा कई युवाओं ने यह भी कहा कि प्रदेश भर से आ रही समस्याओं के बाद अगर रिजल्ट में कुछ गड़बड़ी होती है या पेपर रद्द होता है तो उनका सिस्टम से भरोसा उठ जाएगा। आने वाले समय में यह केवल राजनीतिक बैंक बनकर रहेगा, जिसमें बोर्ड की मर्जी चलेगी और मंत्रियों के चेहते भर्ती होंगे।
ब्लैक मनी के लिए होती हैं बोर्ड के माध्यम से परीक्षाएं
वहीं, बैंक की नाकामियों की बात करें तो बैंक IBPS और प्रदेश के HPPSC सेवाओं की सहायता ना लेकर केवल बोर्ड से परीक्षाएं करवाने में लगा है। इस मामले में स्टूडेंट्स का कहना है कि कई इलाकों में सीधे पैसे देकर बैंक में एंटर होने की बात कही जा रही है, यही कारण है कि बैंक IBPS और HPPSC के माध्यम से परीक्षाएं नहीं करवाता। ऐसा करने से उनके ब्लैक मनी आना बंद हो जाएगी।
बता दें कि स्टूडेंट्स के भविष्यों से खिलवाड़ होने पर समाचार फर्स्ट ने खुद स्टूडेंट्स से जाकर बातचीत की, जिसमें कई सत्य और असत्य बाहर निकल कर आए। लेकिन, अब देखना ये होगा कि स्टूडेंट्स द्वारा दी गई ये सभी टिप्पणियां सही हैं या नहीं…