Follow Us:

कांगड़ा में कुछ इस तरह मनाया गया श़हीदी दिवस, देश-विदेश से समाजसेवी पहुंचे

डेस्क |

23 मार्च 2019, श़हीदी दिवस कांगड़ा में बड़े हर्षोल्लास मनाया गया। एक संस्थान द्वारा किये गये इस कार्यक्रम में जहां श़हीद परिवारों को विशेष सम्मान दिया गया, वहीं देश-विदेश से कई समाजसेवी यहां उपस्थित रहे। कांगड़ा के नगर परिषद मैदान में हुए इस कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र(बॉम्बे ब्लड ग्रुप), उत्तर प्रदेश, अहमदाबाद, जम्मू, पंजाब, छत्तीसगढ़, हरियाणा, ग्वालियर, राजस्थान राज्यों के समाजसेवी उपस्थित रहे।

इसी के साथ पड़ोसी देश नेपाल से कुछ समाजसेवी ख़ासतौर पर इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे और आज के दौर में लोगों को समाजिकता का पाठ पढ़ाया है। कार्यक्रम में देश भक्ति के साथ-साथ ब्लड डोनेश्न, फ्री मेडिकल चेकअप जैसे कई कैंप लगाए गए। इसी के साथ प्रदेश के साथ-साथ नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।

रनदीप बत्ता, अनिल महाजन बने प्रेरणा का स्त्रोत

आज के बदलते दौर में ये दो रक्तवीर समाज के लिए एक बड़ा प्रेरणा का स्त्रोत साबित होते हैं। कांगड़ा के कार्यक्रम में पहुंचे ये दोनों महान रक्तदानी अपने आप में एक मिसाल है। रनदीप बत्ता जो जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक 14 राज्यों में 122 बार रक्तदान कर चुके हैं। वहीं, अनिल महाज़न जो कि कांगड़ा जिला के पालमपुर से संबंध रख़ते हैं… वे 55 बार रक्तदान कर चुके हैं। अनिल महाजन अपने आप में इसलिए मिसाल हैं क्योंकि ये अपनी आंखों से देख नहीं सकते…।।

बॉम्बे ब्लड ग्रुप को किया सम्मानित

आप लोगों ने आज दिन तक सिर्फ कुछ ही ब्लड ग्रुप के बारे में सुना होगा… लेकिन क्या आप जानते है कि एक ब्लड ग्रुप देश में इतना रियर है जिसे 'बॉम्बे ब्लड ग्रुप' के नाम से जाना जाता है। इस ब्लड ग्रुप के नाम से महाराष्ट्र में संस्था भी चलती है जो श़ायद सारे देश से वाक़िफ होगी। इसी संस्था के अध्यक्ष विक्रम विश्रांत यादव भी कांगड़ा में हुए हिमालयन सेवियर्स के कार्यक्रम में पहुंचे और उन्हें यहां सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी के मुताबिक, मौजूदा वक़्त में देश में सिर्फ इस ब्लड ग्रुप के 280 डोनर ही हैं, जिनमें से एक वे खुद भी हैं। ये सब के सब लोग एक साथ जुड़े हैं और किसी की जान को बचाने के लिए कहीं भी जाने को तैयार रहते हैं।

ट्रक ड्राइवर पूनम नेगी को सेवियर्स का सलाम

हिमाचलन सेवियर्स के इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश की जानी-मानी हस्तियों में शुमार ट्रक ड्राइवर पूनम नेगी भी ख़ासतौर पर पहुंची। पूनम नेगी हिमाचल प्रदेश में पहली ऐसी युवती हैं, जो ट्रक ड्राइव करती हैं और एक ट्रक यूनियन को संचालित करती हैं। उनका कहना है कि श़हीदी दिवस पर सेवियर्स का लोगों को सम्मान देना और श़हीद परिवारों को याद करना, अपने आप में एक समाजिक कार्यक्रम है। इसके लिए वे हमेशा खड़ीं है और आगे भी उनका साथ देती रहेंगी।

ग़ौरतलब है कि हिमालयन सेवियर्स संस्था हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला से संबंध रख़ती है और अक्सर सामाजिक गतिविधियों में अपना रोल अदा करती है। रक्तदान मुख्य रूप से इनका पेशा है और जिसके लिए फेसबुक पर इनका एक कैंपेन (Himalayan Saviours) भी चलता हैं। आज की इंटरनेट भरी दुनिया में सिर्फ दो अलवाज़ संस्था के नाम…

ये ललक है मेरे खून में, कि मैं देश के लिए कुछ कर जाउं
राहों में तो सबके ही रोड़े हैं… कोशिश है मेरी मैं हमेशा हंसते हुए अपनी मंजिल पाउं…

कुछ सरहदों पर लड़ते हैं हमारे लिए, कुछ देते हैं कुर्बानी विदेशों में…
कुछ करने की चाह होना ज़रूरी है दोस्तों… चाहे रक्तदान हो या फ़सल हो ख़ेतों में…