अभी पर्यटन का सीजन शुरू हुआ ही है जाम की परेशानी शुरू हो गई है और होगी भी क्यों नही क्यों कि सड़क किनारे बाहन खड़े करना लोगों का परेशानी बन गया है। वहीं, इन लोगों के लिए यातायात के नियम कहीं भी मायने नहीं रखते। मैक्लोडगंज में पर्यटकों की आमद से जाम लग रहा है जिस कारण मिनटों का सफर हो रहा घंटों में हो रहा है। ऐसे में सड़क पर जाम लगना आम हो गया है।
ऐसा ही हाल आज मैक्लोडगंज और भागसू नाग में देखने को मिला। यहां पर सड़कों पर जाम इतना है कि आदमी भी नहीं चल सकता और यह जाम गाड़ियों की गलत पार्किंग से हुआ है जिससे लोगों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यातायात तो बाधित हो ही रह है लेकिन आम आदमी करे तो क्या करे??…