सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति जिसकी लंबी-लंबी दाढ़ी और शरीर पर बिना कमीज के सुजानपुर पुल के साथ बंधा हुआ दिखाई दे रहा है। लोगों का कहना है कि सुजानपुर पुल पर एक आतंकी को पकड़ा गया है और बिना इस फोटो की सच्चाई जाने इस फोटो को जमकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। फोटो के वायरल होते ही लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। लोग एक दूसरे को फोन कर पूछ रहे हैं कि यहां पर ये आतंकी कहां से आया। आज हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो की सच्चाई बताने जा रहे हैं कि क्या ये सच में आतंकी है या कोई और… ?
आपको बता दें कि साल 2011 में सुजानपुर में पंजाबी फिल्म की शूटिंग करने के लिए कुछ कलाकार आए हुए थे। इन कलाकारों ने प्रशासन से अनुमति लेने के बाद इस पुल के कुछ दृश्य फिल्माए थे। इन्होंने पुल पर एक व्यक्ति की फोटो दृश्य के तौर पर ली थी। लेकिन अब पुलवामा हमले के बाद जब भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति तनाव पूर्ण चल रही है तो किसी शरारती तत्व ने इस फोटो को आतंकी का स्वरूप देकर लोगों के बीच शेयर कर दिया है।
उधर पुलिस ने भी इस वायरल फोटो की पुष्टि करते हुए कहा है सुजानपुर में आतंकी होने की सूचना बिल्कुल गलत है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के भ्रम में न आएं और इस फोटो को शेयर न करें।