वैसे तो यूनिवर्सिटी में छात्र अपना भविष्य संवारने के लिए आते हैं लेकिन छात्रों आज उस शिक्षा के मंदिर को अखाड़ा बना के रख दिया है। जिन छात्रों के हाथों में किताबें होनी चाहिए उन हाथों में हथियार दिखाई दे रहें हैं और एक दूसरे की जान के दुश्मन बने हुए हैं। इस दुश्मनी की वजह बनी है कॉलेज की पार्टियां…
जी हां, कॉलेज में आपने युवक छात्रों की लड़ाई तो होती तो देखी होगी। लेकिन, अब इनमें छात्राएं भी पीछे नहीं हैं। वह भी कॉलेज परिसर में लड़ाई करती सरेआम दिखाई दें रही हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में आज शाम को SFI और ABVP की लड़कियों की आपस में झंडप का है। जिसमें छात्राएं एक दूसरे की पिटाई करती नजर आ रहीं हैं। हालांकि की बवाल युवकों की आपसी झड़प से शुरू हुआ था लेकिन अब युवतियां भी इस लड़ाई में कूद पड़ी हैं।
(विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में एसएफआई और एबीवीपी का बवाल बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को यूनिवर्सिटी में हुई पत्थरबाजी और तलवारबाजी से कई छात्र लहूलुहान हुए थे। इस हिंसक झड़प और तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने 17 छात्रों को हिरासत में भी लिया है।