हिमाचल के मंडी संसदीय में टिकट को लेकर चल रही गतिविधियों के बीच आश्रेय शर्मा के खिलाफ विरोधी स्वर उठना शुरू हो गये हैं। मंडी संसदीय से कांग्रेस के ही एक ग्रुप ने आश्रेय शर्मा को टिकट देने पर अंदर ही अंदर विरोध जताया है। सूत्रों से मिली ख़बर के मुताबिक, कुल्लू से जिला अध्यक्ष बुद्धि सिंह सहित क़रीब 100 नेताओं ने राहुल गांधी को मेल कर टिकट देने पर असहमति जताई है।
इन नेताओं का कहना है कि पार्टी के अंदर बेशक हाईकमान किसी को भी टिकट दे। लेकिन बाहर से बुलाकर किसी को टिकट नहीं मिलना चाहिए। अग़र ऐसा होता है कि आश्रेय शर्मा को टिकट मिलने के मुश्किलें बढ़ सकती है। इसी बीच उनके इस विरोधी स्वर से सुरेश चंदेल की भी कहीं न कहीं टिकट से कन्नी कटती नज़र आ रही है। क्योंकि यहां पहले ही बंबर ठाकुर सहित कई नेता उन्हें टिकट ने देने की मांग कर चुके हैं।
अब आख़िरी फैसला हाईकमान पर टिका है कि आख़िर कार कांग्रेस हिमाचल में अपने कुनबे को कैसे एक साथ लेकर चलती है।