कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश की टिकटों को लेकर अभी तक असमंजस की स्थिति में हैं। जानकारी के मुताबिक, स्क्रीनिंग कमेटी ने नाम फाइनल कर हाईकमान के पास भेज दिया है। लेकिन, इसी बीच ख़बर है कि प्रदेश की सबसे हॉट सीट बनी हमीरपुर पारिलियामेंट्री को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा चल रही है।
बताया जा रहा है कि सीएलपी मुकेश अग्निहोत्री जिनका नाम हमीरपुर के लिए चल रहा था, उन्होंने मैदान छोड़ दिया है। अग्निहोत्री किसी भी क़ीमत पर चुनाव मैदान में उतरने को तैयार नहीं है। वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम अब यहां से सबसे ऊपर चल रहा है। अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पु्ष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक सुक्खू का नाम हमीरपुर से लगभग फाइनल बताया जा रहा है।
कांगड़ा में बदलते समीकरण!
वहीं, कांगडा संसदीय सीट में उम्मीदवारों को नामों को लेकर लगातार चर्चा चल रही है। अब क़यास ये लगाए जा रहे है कि कांगड़ा संसदीय सीट से जो उम्मीदवार हाईकमान देगी, वे चौंकाने वाला नाम हो सकता है। पिछले कुछ दिनों में जिस तरीके से सियासी समीकरण बने हैं, उसके बाद इस ख़बर को खूब बल मिल रहा है।