सीएम जयराम ठाकुर ने सोलन में बीजेपी के युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चुनावों में युवा मोर्चा अहम भूमिका निभाते हैं। बीजेपी हिमाचल में चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी। वीरभद्र और सुखराम जितना मर्जी गले मिल लें लेकिन इन सब चीजों से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता। युवाओं को ही ये तय करना होता है कि हमारा उम्मीदवार कैसा हो।
वहीं जयराम ठाकुर ने अनिल शर्मा पर बोलते हुए कहा कि वे पार्टी के निष्ठावान नेता हैं। देश में ऐसे कई उदाहरण है जहां पिता-पुत्र अलग अलग पार्टियों में है। अब अनिल शर्मा को अपने विवेक का परिचय देना है। सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव को हमने कतई हल्के में नहीं लिय़ा है। आने वाला चुनाव चुनौतियों से भरा है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी नया हो या पुराना इससे कोई फर्क नहीं पड़ता अंत में जीत हमारी ही होगी।