राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख प्रचारक इंद्रेश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ सालों में पाकिस्तान भारत का हिस्सा होगा। आज चीन जो पाकिस्तान का हाथ थामे बैठा है और पाकिस्तान को हथियाना चाहता है, भारत चीन को ऐसा करने नहीं देगा।
उन्होंने कहा कि भारत ने चीन से डोकल्लाम बिना किसी गाली गलौच के वापिस ले लिया किसी भी प्रकार की लड़ाई नहीं की। लेकिन आज कुछ लोग कहते हैं कि प्रधानमंत्री विदेशों में जाकर किया गुल खिला रहे हैं। इसका जवाब प्रधानमंत्री ने दे दिया जब वह वापिस आते समय बिना किसी सुरक्षा के लाहौर चले गए।
उन्होंने कहा कि वहां जाकर प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को, देश के गद्दारों और देश के बाहर की बुरी ताकतों को अपना साफ़ संदेश दिया कि लाहौर हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा। ऐसे में लाहौर जाने के लिए किसी को पूछने की जरुरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर पर गिद्द नजर गड़ाए बैठा है और उसे हड़पना चाहता है लेकिन भारत पाक अधिकृत कश्मीर (POK) को भी भारत जल्द ही वापिस ले लेगा।