अडमान-निकोबार महज 2 घंटे में भूकंप के नौ झटके से दहल गया। अंडमान निकोबार द्वीप समूह में सोमवार सुबह दो घंटे के भीतर मध्यम दर्जे की तीव्रता वाले भूकंप के नौ झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र ने यह जानकारी दी। भूकंप का पहला झटका सुबह 5:14 बजे आया जिसकी तीव्रता 4.9 थी इसके कुछ ही मिनटों के भीतर पांच तीव्रता वाले अन्य झटके महसूस किए गए।
भूकंप का अंतिम झटका सुबह 6:54 बजे महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 5.2 बताई गई है। गौरलतब है कि अंडमान निकोबार द्वीप समूह भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील क्षेत्र है।