Follow Us:

कांग्रेस कल जारी करेगी घोषणापत्र!, कर सकती है कई बड़े ऐलान

समाचार फर्स्ट डेस्क |

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस कल मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली स्थिति पार्टी कार्यालय में घोषणापत्र जारी करेंगे। माना जा रहा है कि वोटरों को रिझाने के लिए कांग्रेस अपने घोषणापत्र में कई बड़े ऐलान कर सकती है। कांग्रेस के इस घोषणापत्र में रोजगार, पर्यावरण और शहरीकरण पर फोकस रहने वाला है।

बता दें कि राहुल गांधी पहले ही न्यूनतम आया योजना की घोषणा कर चुके हैं। इस योजना के तहत उन्होंने हर गरीब परिवार के खाते सालाना 72 हजार रुपये देने की घोषमा की है। इसके साथ ही उन्होंने एक और ऐलान किया है कि यदि उनकी सरकार सत्ता में आती है तो वे एक साल के भीतर 22 लाख सरकारी नौकरियां देंगे। उन्होंने अपने इस वादे को पूरा करने के लिए बाकायदा तारीख भी बताई है। उन्होंने कहा है कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो अगले साल 31 मार्च तक 22 लाख सरकारी नौकरियों के खाली पद भरे जाएंगे।