हिमाचल प्रदेश बीजेपी ने CLP मुकेश अग्निहोत्री को खुलेआम चुनौति है। प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि उनके बयान सिर्फ़ उनके बड़बोलेपन के प्रतीक हैं। आज वे मुख्यमंत्री कैंडिडेट की हार की बात कर रहे हैं, लेकिन खुद चुनाव लड़ने की बात आ रही है तो किसी औऱ को बलि का बकरा बनाया जा रहा है। अग़र उनमें हिम्मत है तो जुबानी तीरों के बजाय हमीरपुर संसदीय से चुनाव लड़कर दिखाएं।
सत्ती ने कहा कि अग्निहोत्री को एक बात सही से समझ लेनी चाहिए कि उनके कार्यकाल में हिमाचल पिछड़कर 17वें स्थान पर पहुंच गया था। चुनौती देते हुए सत्ती ने कहा कि वह यह बतायें की 'इनवेस्टर मीट' के नाम पर करोड़ों रूपये बर्बाद करने के बाद प्रदेश को उनके मतिृत्वकाल में कितनी नयी आद्योगिक ईकाइया लगीं…? प्रदेश को डूबोने वाले जब प्रदेश के हालात पर चिन्ता व्यक्त करते है तो वह भूल जाते है कि एक उंगली अगर बीजेपी की तरफ कर रहे है तो चार उंगलियां उनकी तरफ है।
(आगे ख़बर के लिए विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)
अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के सत्ता मे आने के बाद प्रदेश भर के कांग्रेसी परेशान हैं। वह इस बात से दुखी है कि चौकीदारों के चौकन्ने होने से चोरों का साम्राज्य वन माफिया धीरे-धीरे तबाह हो रहा है। वह इस बात से परेशान है कि अब चिट्टा माफिया, खन्न माफिया और भू-माफिया पर चौकीदारों की कड़ी नजर से पुलिस प्रशासन भी कड़ी कार्रवाई कर रहा है। पूर्व कांग्रेस सरकार में सत्ताधारियों का अपराधियों को मिल रहा संरक्षण अब खत्म हो चुका है और आने वाले चुनावों के पश्चात तो कमर ही टूट जायेगी।