Follow Us:

कांग्रेस को नहीं मिल रहे 4 उम्मीदवार, आगामी विधानसभा चुनावों में क्या होगा: सत्ती

रविंद्र, ऊना |

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने अपने विधानसभा क्षेत्र ऊना सदर के विभिन्न गांवों में कार्यकर्ताओं से बैठके की। सत्ती ने गांव-गांव जाकर कार्यकर्ताओं को केंद्र और प्रदेश सरकार की जनहितैषी नीतियों से अवगत करवाया और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की भी जानकारी दी।

इस दौरान सतपाल सत्ती ने प्रदेश कांग्रेस पर बड़ा शाब्दिक हमला किया। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस को लोकसभा चुनावों में ही चार उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं और वो बीजेपी में अपने उम्मीदवार तलाश रही है, तो ऐसे में वो आगामी विधानसभा चुनावों में 68 उम्मीदवार कहां से लाएगी ?

सतपाल सत्ती ने मंडी से कांग्रेस उम्मीदवार आश्रय शर्मा के पिता और प्रदेश बीजेपी सरकार में ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा के मंडी में पार्टी प्रचार कार्यक्रम में नहीं जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए इसका संभावित कारण निजी कार्य विशेष बताया । सत्ती ने अनिल शर्मा पर किसी भी संभावित कार्यवाही के लिए पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा ही अंतिम निर्णय लिए जाने की बात कही ।