सीएलपी लीडर मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के बयानों को पलटवार किया है। अग्निहोत्री ने कहा कि कुछ लोगों को मुकेश अग्निहोत्री का फ़ोबिया से ग्रस्त नज़र आ रहे हैं। उन्हें सोत-जागते सिर्फ अग्निहोत्री के ही सपने आ रहे हैं। रही ललकार की बात तो मुझे हाईकमान ने विधायक दल की भूमिका दी है और मैं अपना काम कर रहा हूं।
उन्होंने कहा कि अग़र बीजेपी अध्यक्ष को दिक्कत होती है तो वे अनुराग को हटाकर खुद क्यों नहीं लड़ लेते। बीजेपी ने हाल ही में अपने दो पुराने सांसदों के टिकट क्यों काटे… क्या उनकी कारगुजारियां सही नहीं थी। कांग्रेस की टिकटों को लेकर बीजेपी ज़रूरत से ज्यादा परेशान है। बीजेपी विकास के मुद्दे में चुनाव नहीं लड़ सकती, इसलिये अप्रसंगित मामले उठा रही है।
ग़ौरतलब है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने मुकेश अग्निहोत्री को हमीरपुर से चुनाव के लिए ललकारा था। सत्ती ने कहा था कि मुख्यमंत्री कैंडिडेट के चुनाव हारने में अग्निहोत्री का कुछ भी बोलना उनके बड़बोलेपन को बयां करता है। अग़र उन्हें हिम्मत है तो क्यों हमीरपुर से चुनाव नहीं लड़ लेते।