देश की जानी मानी कंपनी मारुति सुजुकी (गुड़गांव) आईटीआई युवाओं को एक साल के कॉन्ट्रैक्ट के रूप में युवाओं को नौकरी देने जा रही है। इसके लिए कंपनी आईटीआई शाहपुर में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन करने जा रही है। इच्चछुक उम्मीदवार 8 अप्रैल को लिखित परीक्षा में भाग ले सकते हैं। चयनित युवाओं का 10-11 अप्रैल को इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए साथ ही इलेक्ट्रिकल, फिटर, वेल्डर, टर्नर, मैकेनिक डीजल, एमएमबी, फाउंड्री मैन, ट्रैक्टर मैकेनिक, मशीनिस्ट आदि ट्रेडों में आईटीआई की हो।
इस बारे में जानकारी देते हुए आईटीआई शाहपुर के प्रधानाचार्य एसके लखनपाल ने बताया कि कंपनी चयनित युवाओं को पीएफ और ईएसआई काटकर 20 हजार रुपये महीना देगी। साथ ही कंपनी की तरफ से युवाओं को यूनिफॉर्म, सेफ्टी जूते, और सब्सिडाइज फूड की सुविधा की उपलब्ध करवाएगी। इच्चछुक युवा इंटरव्यू वाले दिन अपना रिज्यूम, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, बोनोफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, शिक्षा और तकनीकी शिक्षा से संबंधीत प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ लाएं।