हैदराबाद पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय किडनी रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए दिल्ली और नोएडा के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक डॉक्टर भी शामिल है। बताया गया कि यह गिरोह 1 करोड़ रुपए में किडनी की डील करता था। पुलिस ने इस बात का दावा किया गया है कि ये लोग पूरे देश से लगभग 40 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में ले जाकर किडनी बेच चुका है।
मामले का खुलासा तब हो सका जब हैदराबाद के एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उस व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसे तुर्की के एक अस्पताल में ले जाकर किडनी बिकवाई गई। उस शख्स ने बताया कि एक किडनी के बदले 20 लाख रुपए देने का वादा किया गया, लेकिन किडनी देने के बाद भी उसे तय रकम नहीं दी गई।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तुर्की, इजिप्ट और श्रीलंका के अस्पतालों में यह रैकेट किडनी सप्लाई करवाता था। पुलिस का यह भी दावा है कि इस रैकेट का किंगपिन अंबरीश प्रताप के चीन, इरान और वियतनाम के अस्पातलों से भी संपर्क हैं, क्योंकि उसके पासपोर्ट में इन देशों के दौरे किया जाना भी दर्शाया गया है। पकड़े गए तीन आरोपियों में से अंबरीश नोएडा, संदीप कुमार उर्फ रोहन मलिक और रितिका जायसवाल नई दिल्ली के रहने वाले हैं।