Follow Us:

UAE पीएम मोदी को देगा सर्वोच्च नागरिक सम्मान

समाचार फर्स्ट डेस्क |

यूएई ने वीरवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान देने का ऐलान किया है। अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्‍मद बिन जायद ने इस बात की जानकारी दी है। यूएई की ओर से पीएम मोदी को जो सम्‍मान दिया जा रहा है वह उन अंतरराष्‍ट्रीय नेताओं को दिया गया है जिन्‍होंने देश के साथ संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम किया है। इस पुरस्‍कार का नाम 'द ऑर्डर ऑफ जायद' है और यह यूएई का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान है।

पीएम मोदी से पहले यह पुरस्‍कार रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन, पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति जॉर्ज डब्‍लू बुश, फ्रांस के पूर्व राष्‍ट्रपति निकोलस सरकोजी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल को दिया जा चुका है। यूएई के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्‍मद बिन जायद की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘एक अंतरराष्‍ट्रीय नेता के तौर पर पीएम मोदी ने यूएई के साथ संबंधों को नई दिशा दी है और आज भारत के रिश्‍ते पूरी इस्‍लामिक दुनिया से काफी अच्‍छे हैं।’

(आगे खबर के लिए विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें)

क्राउन प्रिंस जायद जो यूएई की सेनाओं के डिप्‍टी कमांडर भी हैं, उन्‍होंने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी भी दी। जायद ने अपनी ट्वीट में लिखा, ‘भारत के साथ हमारे विस्‍तृत रणनीतिक संबंध हैं जिनमें मेरे प्‍यारे दोस्‍त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खासा योगदान है जिन्‍होंने इन संबंधों को नई दिशा दी है। उनकी कोशिशों की सराहना करते हुए यूएई के प्रेसीडेंट उन्‍हें जायद मेडल देते हैं।'