इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी Lightning जल्द ही अपनी 320 किलोमीटर माइलेज देने वाली बाइक को लांच करेगी। कंपनी फिलहाल अपने 2009 के मॉडल LS-218 मॉडल को ही बेच रही है। अब यह कंपनी जल्द ही अपने नए मॉडल Strike को बाजारों में उतारेगी। इस बाइक को LS-218 से इंस्पायर करते हुए बनाया गया है।
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो Lightning Strike में पावर के लिए लिक्विड-कूल्ड AC इंडक्शन मोटर लगाई गई है साथ ही इसका इंजन 88 bhp की मैक्सिमम पावर और 244 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें आपको ऑन-बोर्ड चार्जर का फीचर मिलता है। यह कंपनी अपने Strike को जल्द बाजार मे ब्रिकी के लिए उतारेगी। कंपनी ने बाइक का भार लगभग 206 किलोग्राम है। जो स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना मे 4.5 किलोग्राम भारी है। इस बाइक को सिंगल चार्ज पर 190 से 240 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकता है। इस बाइक को आप मात्र 20 मिनट मे चार्ज कर सकते है। कंपनी अभी इस बाइक के डिजाइन को लेकर काम कर रही है।