शिमला के चौपाल उपमंडल औरआसपास के इलाकों में शनिवार दिनभर रुक रुक कर हुई ओलावृष्टि से क्षेत्र में गेहूं, जौं, मटर व सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है। ताज़ा ओलावृष्टि से गेंहू, जौं व मटर की फसल बर्बाद हो गई। आजकल सेब की फलवरिंग यौवन पर है। लेकिन भारी ओलावृष्टि से फूल व पत्तियों को भारी नुकसान हुआ है।
बागवानों का कहना है कि ओलावृष्टि इतनी तेज थी कि सेब की पत्तियों के साथ साथ छोटी झड़ गई है। ओलावृष्टि ने छोटे किसानों व बागवानों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि बड़े बागवानों ने तो अपने बगीचों में ओले से बचाव के लिए जालियां लगाई है वही छोटे बागवानों के पास जालियां न होने के कारण साल भर की मेहनत बर्बाद हो चुकी है।