देशभर में इन दिनों चैत्र नवराते चल रहे हैं। देशभर के प्रसिद्ध शक्ति पीठों के साथ-साथ हिमाचल के प्रसिद्ध शक्ति पीठों में दूर-दूर से श्रद्धालू लाखों की संख्या में यहां पहुंच रहे हैं। मंदिरों में श्रद्धालों की भीड़ को देखते हुए चैन स्नेचर गिरोह भी सक्रिय हैं जो भीड़ का फायदा उठाकर श्रद्धालुओं के सोने चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के प्रसिद्ध शक्ति पीठ नयना देवी में सामने आया है। यहां पंजाब के एक महिला चेन स्नेचर गिरोह ने एक श्रद्धालू के सोने के कड़े पर हाथ साफ कर लिया। लेकिन इसी बीच उक्त श्रद्धालू के साथियों ने चेन स्नेचर गिरोह की दो महिलाओं को पकड़ने में सफलता पाई और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार पंजाब के बलाचौर से श्रद्धालुओं का एक जत्था माता के दरबार में पहुंचा तो इन महिला चेन स्नेचर गिरोह ने इस जत्थे के एक बुजुर्ग को घेर लिया और उसका सोने का कड़ा काट लिया। लेकिन बुजुर्ग के साथ आए श्रद्धालुओं ने उनमे से दो महिलायों को धर दबोचा जबकि दो महिलाएं फरार होने में सफल हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मंदिर अधिकारी दुर्गादास मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला। पकड़ी गई इन दो महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस इस मामले में गहनता से छानबीन कर रही है।