छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले के लेकर पीएम मोदी ने कड़ी निंदा की है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि – 'भीमा मंडावी बीजेपी के समर्पित काराकार्ता थे। मेहनती और साहसी, उन्होंने हरदम ही छत्तीसगढ़ के लोगों की सहायता की। उनके निधन गहरा दु:ख है। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना है।'
एक अन्य ट्वीट में पीएम ने लिखा है- 'छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को मेरी श्रद्धांजलि। इन शहीदों के बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगे।'
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से ऐन पहले बस्तर में नक्सलियों ने मंगलवार को एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के नकुलनार में बीजेपी के चुनावी काफिले पर IED ब्लासट किया है। हमले में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी और पांच जवान शहीद हुए हैं।