चम्बा जिला ने लोकसभा चुनावों की तैयारी पूरी चोरों पर हैं। जहां एक तरफ राजनीतिक पार्टियां अपने अपने पक्ष में वोट मांगने के लिए लोगों के पास जा जगह जगह जा कर बैठकें व सभाओ का आयोजन कर रहे हैं वहीं जिला प्रशासन भी लोगों को वोट डालने के लिए जागरुकता अभियान चला रहे हैं। चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष वह शांतिपूर्वक हो इसके लिए चंबा पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। चम्बा जिला की सीमाएं पंजाब और जम्मू कश्मीर से भी लगती है।
इसी के चलते बॉर्डर एरिया पर पुलिस ने अपनी नाकाबंदी मजबूत कर दी है खासकर जम्मू कश्मीर- चंबा की सीमा पर हमेशा से ही अलर्ट रखा जाता है और यहां संदिग्ध गतिविधियों का आशंका रहती है उसी के चलते पुलिस किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती है। चंबा की तरफ जाने वाली गाड़ियों दुपहिया वाहन उनकी जांच की जा रही है ताकि किसी तरह की संदिग्ध गतिविधियों को रोका जा सके। चंबा जिला में जगह जगह पर दिन और रात के समय नाकाबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है।
डीएसपी सलूणी राम करन ने बताया कि लोकसभा चुनावो के मध्य नजर पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी की हुई है। उन्होंने बताया कि चम्बा जिला की जम्मू कश्मीर से लगती सीमा पर पुलिस द्वारा अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं ताकि किसी तरह की संदिग्ध गतिविधियां को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रहा है। उन्होंने बताया कि जहां पर बॉर्डर एरिया में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है। वहां पर पुलिस के वायरलैस सेट हैं और उन्हीं के सहारे यहां पर संदेश का आदान-प्रदान किए जा रहा है और किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है।