राजधानी शिमला में जारी लीगल सेल की बैठक में सेल के अध्यक्ष I.N Mehta ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस पार्टी का लीगल सेल प्रदेश भर में आदर्श चुनाव आचार सहिंता के उल्लंघन पर पैनी नज़र रखेगा। यदि इसका उल्लंघन होता है तो लीगल सेल मामले को जोरदार तरीके से उठाएगा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस का लीगल सेल प्रदेश भर में कांग्रेस के चारों प्रत्याशीयों के पक्ष में प्रचार के लिए जुट गए हैं। इस प्रचार को तेज किया जाएगा ताकि कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि चुनाव से पहले बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में मंडी के जरनल हाउस में कांग्रेस एकजुट दिखी है। इसी कड़ी में लीगल सेल की बैठक भी आयोजित की गई। लीगल सेल चुनाव के दौरान हर कानूनी पहलू पर नज़र रखेगा।