Follow Us:

नई BMW Z4 Roadster भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

समाचार फर्स्ट डेस्क |

BMW ने कुछ हफ्ते पहले ही अपनी नई कन्वर्टिबल कार का टीज़र जारी किया था और अब कंपनी ने भारत में नई जनरेशन BMW Z4 रोड्सटर लॉन्च कर दी है। 2019 BMW Z4 रोड्सटर की भारत में एक्सशोरूम कीमत sDrive20i मॉडल के लिए 64.90 लाख रुपए से शुरू होकर M40i मॉडल के लिए 78.90 लाख रुपए तक जाती है। इस नई कार के लॉन्च से भारत में Z4 नेमप्लेट की वापसी हुई है जिसे कंपनी ने टोयोटा के साथ मिलकर तैयार किया है। यहां तक कि BMW Z4 रोड्सटर का इंजन भी बिल्कुल नई टोयोटा सुप्रा से लिया गया है। BMW ने देश में इस तेज़ रफ्तार कार के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है।

BMW Z4 रोड्सटर के sDrive20i मॉडल में 2.0-लीटर का चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 194 बीएचपी पावर और 320 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार को 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 6।6 सेकंड का समय लगता है और BMW ने Z4 sDrive20i के इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन लगाया गया है। कंपनी की बाकी कारों की तर्ज़ पर BMW Z4 रोड्सटर को भी भार के मामले में समान 50:50 बंटवारा दिया गया है और यह कार रियर व्हील ड्राइव है।

BMW Z4 उन 12 नए मॉडल में शामिल है जिन्हें BMW ने इस साल भारत में लॉन्च करने का प्लान बनाया है। कंपनी ने Z4 M40i में 3।0-लीटर का ट्विन-टर्बो, इनलाइन 6-सिलेंडर इंजन लगाया है जो 335 bhp पावर जनरेट करता है और यह कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 4.5 सेकंड का समय लेती है। कार की टॉप स्पीड इलैक्ट्रॉनिक रूप से 250 किमी/घंटा सीमित रखी गई है। BMW Z4 में स्पोर्ट सस्पेंशन के साथ इलैक्ट्रॉनिक रूप से कंट्रोल डंपर्स, M-स्पोर्ट ब्रेक्स और पिछले हिस्से में लगा ट्रांसमिशन दिया गया है जो इलैक्ट्रॉनिक रूप से कंट्रोल M-स्पोर्ट डिफरेंशियल के साथ आता है।