बेरोजगार युवाओं को नौकरी करने का सुनहरा अवसर आया है। जानी मानी कंपनी माकक्रो टर्नर लिमिटेड नालागढ़ (सोलन) 18 अप्रैल को आईटीआई शाहपुर में कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से युवाओं को नियमित नौकरी देने जा रही है। इस कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल के बीच होने चाहिए। साथ ही उन्होंने टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, और मशीनिस्च की आईटीआई कर रही हो।
इस बारे में जानकारी देते हुए ITI शाहपुर के प्रधानाचार्य एसके लखनपाल ने बताया कि चयनित युवाओं को कंपनी ESI काट के 8300 रुपये महीना देगी। युवाओं को नीम प्रोजेक्ट के अंतर्गत रखा जाएगा। साथ ही युवाओं को कंपनी के तरफ से यूनिफॉर्म, सेफ्टी जूते, और सब्सिडाइज फूड की सुविधा उपलब्ध करवाएगी। इंटरव्यू में भाग लेने के लिए युवा अपना रिज्यूम, आधार कार्ड, राजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, हिमाचली बोवोफाइड प्रमाण पत्र, शिक्षा और तकनीकी शिक्षा से संबंधित प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफस अपने साथ लांए।