Follow Us:

अब नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी, DC ने दिए जांच के आदेश

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पूरे प्रदेश की तरह सिरमौर जिला में भी निजी स्कूलों की मनमानी देखने को मिल रही है जिस पर प्रशासन अब सख्ती से निपटने की तैयारी कर रहा है। अभिभावकों का कहना है कि निजी स्कूल जहां मनमाने तरीके से फीस वसूल रहे हैं। वहीं, चहेते बुक सेलर से किताबें और वर्दियां लेने के लिए भी दबाव डाल रहे हैं। जिनमें खुद निजी स्कूल चांदी कूट रह हैं।

अभिवावकों की शिकायत पर डीसी सिरमौर ललित जैन ने मामले को लेकर जिला के सभी एसडीएम को जांच के आदे दिए हैं कि निजी स्कूलों के साथ बैठक कर रिपोर्ट तैयार की जाए। एक सप्ताह के भीतर सभी एसडीएम को संबधित स्कूलों की रिपोट डीसी को सौंपनी होगी।