जयराम सरकार में ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। शुक्रवार को अनिल शर्मा ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजा, जिसे जयराम ठाकुर ने स्वीकार किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बकायदा समाचार फर्स्ट के साथ इस बात की पुष्टि भी की है।
ग़ौर रहे कि उन्होंने सिर्फ अपने मंत्री पद से ही इस्तीफा दिया है। लेकिन बीजेपी की सदस्यता अभी भी उनके पास है और वे मंडी सदर से अभी भी विधायक हैं। वहीं, इस्तीफा देने से जयराम सरकार के मंत्रिमंडल में एक पद खाली हो चुका है, जिसपर सरकार लोकसभा चुनावों के बाद विचार कर सकती है।
याद रहे कि अनिल शर्मा के पिता पंडित सुखराम और बेटे आश्रेय शर्मा के कांग्रेस में जाने के बाद बीजेपी सरकार में अनिल शर्मा का मंत्री पद चर्चा का विषय बना हुआ था। कई दफा बीजेपी नेता अंदर ही अंदर उन्हें मंत्री पद से हटाने की वकालत भी कर चुके हैं, लेकिन मीडिया का साथ बात में सारी बात अनिल शर्मा पर छोड़ दी जाती थी। लेकिन अब अनिल शर्मा ने खुद ही सरकार को अपना मंत्री पद इस्तीफा भेजा, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया है।