शिमला स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित जर्नल हाउस में कुलदीप राठौर ने कहा है कि लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस ने प्रदेश भर में प्रचार अभियान में पूरी ताकत लगा दी है। बैठक में चुनावों के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत के लिए वीरभद्र सिंह पुरे प्रदेश में रैलियां करेंगे। वहीं राहुल गांधी भी प्रदेश के बचे हुए तीनों लोकसभा क्षेत्रों में रेलियां करेंगे। राठौर ने कहा कि देश में पहले चरण के मतदान में लोगों ने काफी बढ़चढ़कर भाग लिया जिससे साफ़ जाहिर होता है कि देश में अभी बीजेपी विरोधी लहर चल रही है।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह ने गुस्से भरे लहजे में बीजेपी के राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर बड़ा हमला बोला है । वीरभद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रवाद के फर्जी मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहती है लेकिन देश और प्रदेश के असली मुद्दों से भाग रही है। बीजेपी का राष्ट्रवाद का मुद्दा फर्जी और ढोंग है बीजेपी राष्ट्रवादी नहीं बल्कि राष्ट्र शोषक है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस नीचे से लेकर ऊपर तक एकजुट है और पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी ।