देवभूमि कुल्लू में आज के दौर में भी छुआछूत की घटनाएं (Incidents of untouchability) थमने का नाम नहीं ले रही हैं। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के मनाली विधानसभा क्षेत्र के तहत फोजल के धारा गांव में सवर्ण समाज ने श्मशान घाट पर दलित महिला का अंतिम संस्कार करने से रोक दिया। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने छुआछूत का हवाला दिया।
दरअसल मनाली के तहत फोजल के धारा गांव में एक दलित महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद जब परिजन उसका अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट लेकर गए तो सवर्ण समाज के लोगों ने उन्हें अंतिम संस्कार करने से रोका और छुआछूत का हवाला दिया। सवर्णों के विरोध के बाद दलित समाज के लोगों को महिला का शव को नाले में जलाना पड़ा। इस घटना के बाद दलित समाज के लोगों ने सवर्ण समाज के लोगों की सोच पर सवाल उठाते हुए सरकार और प्रशासन से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।