Follow Us:

पांवटा साहिब : बनौर के 104 वर्षीय धुड़ू राम प्रदेश के वरिष्ठ मतदाताओं में शुमार, मिलने पहुंचे DC

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पांवटा के गांव बनौर निवासी 104 वर्षीय धूड़ू राम सिरमौर जिला में लोकसभा चुनाव के स्वीप कार्यक्रम में प्रमुख आइकन की भूमिका निभाएगें। यह जानकारी डीसी ललित जैन ने आज पांवटा के बनौर गांव का दौरा करके स्वयं धूड़ू राम से मुलाकात करके उनका हालचाल पूछा। उन्होंने कहा कि धूड़ूराम प्रदेश के सबसे वरिष्ठ मतदाता है। जिला सिरमौर में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए धूड़ू राम प्रमुख आइकन के रूप में अहम भूमिक निभाएंगे और इनका संदेश जिला में घर घर तक पहुंचाया जाएगा।

डीसी कहा कि उनके द्वारा प्रदेश के सबसे वरिष्ठ मतदाता को ढूंढ निकाला है । धूड़ूराम के आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र में इनकी आयु एक जुलाई,1915 अंकित है । उन्होंने कहा कि धूड़ू राम अपने क्षेत्र के जाने माने पंडित रहे हैं। वे इस समय अपने परिवार में अपनी चौथी पीढ़ी के साथ रह रहे हैं । उनके तीन बेटे हैं, जिनमें एक बेटा डाक विभाग से सेवानिवृत्त है। दूसरे बेटे का निधन हो गया है उनका निधन हो गया है। तीसरा बेटा खेती बाड़ी करता है।

धूड़ू राम का कहना है कि उन्होंने अंग्रेजों और रियासत काल का समय भी अच्छे तरीके देखा है और स्वतंत्र भारत में कई बार मतदान भी कर चुके है । लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोगों को अपना मतदान करना चाहिए तभी सुदृढ़ सरकार का गठन हो सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अनेक लोग मतदान नहीं करते है जोकि उचित नहीं है।