कुल्लू के धार मामले में आज तक FIR दर्ज नहीं हो रही थी लेकिन आज एफआईआर दर्ज हुई है। लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुए थे और काफी आहत थे कुल्लू के सामाजिक संगठनों के प्रयासों से यह सब संभव हो पाया है। लगातार संगठन के पदाधिकारी संपर्क में थे इसी तरह विश्वास बनाए रखें जहां भी दलितों के साथ अत्याचार तुरंत मामला उठाएं किसी भी तरह से अन्याय सहन ना करें हमें उम्मीद है कि अब इस मामले में उन्होंने कहा कि कड़ी कार्रवाई होगी और दोषी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।
गौरतलब है कि स्वर्ण समाज पर यहां अनुसूचित जाति से जुड़े लोगों ने महिला का शव जलाने से रोकने का आरोप लगाया है। इससे मौके पर हंगामा भी हो गया था। घटना परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के मनाली विधानसभा क्षेत्र के फोजल क्षेत्र के धारा गांव की है। अनुसूचित जाति की महिला की चिता को श्मशानघाट में जलाने से स्वर्ण समाज लोगों ने इंकार कर दिया था। छुआछूत का हवाला दिया गया और बाद में दलित समाज को महिला का शव नाले में जलाना पड़ा था।