Follow Us:

मोबाइल अस्पताल की 1 साल की सेवा बाब साहब को समर्पित- अनुराग

नवनीत बत्ता |

हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की 128 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बाबा साहब को सामाजिक समरसता और लोगों के हक़ की बुलंद आवाज़ बताया है। इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने एक साल के अंदर अस्पताल सेवा द्वारा 1 लाख से ज़्यादा लाभार्थीयों की सेवा की उपलब्धि को बाबा साहब को समर्पित किया है।

अनुराग ठाकुर ने कहा देश के संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 128 वीं जयंती पर मैं उन्हें कोटि कोटि प्रणाम करता हूं। बाबा साहब आजीवन सामाजिक समरसता और पिछड़ों के हक़ के लिए लड़ते रहे हैं। उनका संघर्ष आज के दौर में भी प्रासंगिक है और उसी से प्रेरणा लेकर मैंने पिछले साल प्रयास संस्था के सहयोग से अस्पताल मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत की थी। इस सेवा के शुरुआत के पीछे मेरा मक़सद ग़रीबों बुज़ुर्गों माताओं और बहनों को उनके अपने घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना था। इस अस्पताल सेवा ने अपनी शुरुआत के मात्र एक साल के अंदर 1 लाख से ज़्यादा लोगों की सेवा करने का रिकार्ड बना दिया है।