Follow Us:

CRPF के ग्रुप सेंटर पर हुए हमले का पांचवां आरोपी ‘इरशाद अहमद रेशी’ गिरफ्तार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जम्मू कश्मीर के लेथपोरा में CRPF के ग्रुप सेंटर पर हुए आत्मघाती हमले पर एनआईए को एक और बड़ी सफलता मिली है। एनआईए ने रविवार को इरशाद अहमद रेशी को गिरफ्तार कर लिया। एनआईए द्वारा गिरफ्तार इरशाद लेथपोरा CRPF ग्रुप हमले का पांचवा आरोपी है। इसके पहले एनआईए ने निसार अहमद तांत्रे को 31 मार्च को गिरफ्तार किया था। तांत्रे को सुरक्षा एजेंसियों ने दुबई से लौटते ही दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया था। रविवार को गिरफ्तार इरशाद अहमद रेशी को कल विशेष एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा।

गौरतलब है कि निसार अहमद तांत्रे को एनआईए ने 30 दिसंबर 2017 को लेथपोरा पुलवामा में सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर पर हुए जैश ए मोहम्मद के आत्मघाती हमले के सिलसिले में पकड़ा गया है। वह इसी साल पहली फरवरी को दुबई भागा था। वहीं, अब एनआईए ने निसार अहमद, सैयद हिलाल अंद्राबी के बाद इरशाद अहमद रेशी की पांचवी गिरफ्तारी की है।

मालूम हो कि 30 दिसंबर 2017 को जम्मू कश्मीर के लेथपोरा स्थित सीआरपीएफ कैंप पर आंतकी हमला हुआ था। इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे। हमले में शामिल तीनों आतंकियों को मार गिराया गया था।