भुंतर पुलिस द्वारा चोरी के आरोप में पकड़े गए शख्स ने पुलिस को उस समय सक्ते में डाल दिया जब वह पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला। हालांकि पुलिस ने काफी मश्क्कत के बाद उसे फिर से पकड़ लिया। लेकिन इस घटना ने पुलिस की पूरे शहर में खूब कसरत करवाई। मामला उस समय का है जब भुंतर पुलिस 87000 का सामान चुराने वाले शख्स को पकड़ कर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मेडिकल करवाने लाई थी। इस दौरान वह मौका पाकर भाग निकला उसके बाद पुलिस पूरे शहर में मोबाईल फोन में तस्वीर लेकर लोगों को उस शख्स को लेकर पूछती रही। जिसके चलते शहर में काफी समय के लिए खलबली मची रही।
हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि उन्हों ने उसे दस मिनट के भीतर अस्पताल के आसपास पकड़ लिया लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिस को उस व्यक्ति को पकड़ने में काफी मश्क्कत करनी पड़ी और शहर के कुछ किलोमीटर दूर भुंतर की तरफ उस शख्स को पकड़ने में पुलिस कामयाव रही। अब वह शख्स 14 दिनों के जुडिशयिल कस्टडी पर है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मेडिलकल करवाने के दौरान पकड़ा गया चोर भाग निकला था। लेकिन कुछ समय के बाद पुलिस ने अस्पताल के आसपास ही उसे पकड़ लिया है।