Follow Us:

कांग्रेस का आरोप, राजनीतिक मर्यादाओं को तोड़ रही BJP

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी पर राजनीतिक मर्यादाओं को तोड़ने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी देश में शहीदों के नाम पर वोट मांग रही है। बीजेपी अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ दुष्प्रचार कर लोगों को ग़ुमराह करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।                        

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम के उस बयान पर तीब्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्हें अपनी पार्टी बीजेपी की चिंता करनी चाहिए न कि कांग्रेस की। कौन चुनाव जीतेगा ओर कोन हारेगा, इसका फैंसला लोग करेंगे, न कि बीजेपी।

कुलदीप राठौर ने कहा है कि मंडी संसदीय सीट पर अपनी साख बचाने के लिये भारी मुश्क्त कर रहे मुख्यमंत्री कांग्रेस को कमजोर और अपने को मजबूत बताने का ढोंग रच रहे हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि मौजूदा सासंद जीत के लिए मुख्यमंत्री के कंधों पर सवार होकर वोट मांग रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम मंडी के ही होकर रहे गये हैं। पिछले पांच साल का उन के पास कोई लेखा जोखा नहीं है।

राठौर ने कहा कि मंडी उनका गृह क्षेत्र होने के बाबजूद भी वह वर्तमान सांसद को जीत हासिल नहीं करवा पायंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश और प्रदेश में अपनी जीत के जितने भी दावे कर ले, लेकिन वह सब हवा हवाई साबित होंगे। राठौर ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी को सत्ता का कोई लाभ मिलने वाला नहीं। केंद्र में बीजेपी की जुमेलबाजी और प्रदेश में विकास का झूनझूना लोगों ने देख लिया है। प्रदेश की चारों सीटों पर कांग्रेस ने अपने मजबूत प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं। जबकि बीजेपी को अपनी हार के डर से कांगड़ा और शिमला में प्रत्याशी बदलने पड़े हैं।

मुख्यमंत्री का यह कहना कि कांग्रेस के पास चुनाव के लिए कोई मुद्दे नहीं हैं पर राठौर का कहना है कि असल में बीजेपी मुद्दों से ही तो लोगों का ध्यान हटाने में लगी है। देश के लोग छपन इंच के उस सीने को ढूंढ रहे हैं जिसने पिछले चुनावों में विदेशों से काला धन लाने, हर एक के खाते में 15 लाख जमा करवाने, हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने, किसानों की आय दो गुना करने के वो सब वादे कहां गये। बीजेपी को वोट मांगने से पहले इसका जबाब देना चाहिए। अब जुमेलबाजी से कोई काम नहीं चलने वाला।