हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में प्रवासी हिमाचलियों के एक सम्मेलन को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने उनसे आगामी लोकसभा चुनावों में अपने मताधिकार का उपयोग करने का आग्रह किया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश से बाहर क़दम रखने वाला हर हिमाचली बेहतर रोज़गार और उज्जवल भविष्य के सपने संजोये देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी क्षमता का लोहा मनवा रहा है।
हम हिमाचली सिर्फ़ रोज़गार करने ही नहीं बल्कि रोज़गार देने की क्षमता,अपनी ईमानदारी और मेहनत के बल पर आज पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल हुए हैं। देश के निर्माण और विकास के पहिए को गति देने में हिमाचल प्रदेश वासियों का अहम योगदान है।देश में लोकतंत्र के महापर्व ने पांच वर्षों बाद फिर से दस्तक दिया है। एक ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मताधिकार का उपयोग करना और अच्छी सरकार चुनना हमारा परम कर्तव्य है।मेरा आप सभी से आग्रह है कि आने वाले 19 मई को अपने सभी ज़रूरी काम निपटा कर हिमाचल पहुंच कर मतदान करें और अच्छी सरकार चुनने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
अनुराग ठाकुर ने कह कि विकास किस रफ़्तार से आगे बढ़ेगा ये जागरूक मतदाता ही तय करते हैं ।हिमाचल और देश की जनता ने 2014 लोकसभा चुनावों में में केंद्र में मोदी सरकार और 2017 में प्रदेश में भाजपा सरकार चुनकर हिमाचल के विकास को डबल इंजन लगाया है।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हिमाचल प्रदेश से विशेष लगाव है और इसलिए प्रदेश के विकास के लिए कई हज़ार करोड़ की सौग़ातें मोदी सरकार ने प्रदेश को दी हैं।हिमाचल का विशेष राज्य का दर्जा जोकि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने छीन लिया था उसे मोदी सरकार ने वापस देकर हिमाचल के हितों की रक्षा की है।