Follow Us:

विनय शर्मा के खिलाफ एक और मामला दर्ज, सत्ती की ज़ुबान काटने के लिए रख़ा था ईनाम

पी. चंद |

सत्ती के ज़ुबान काटने के लिए 10 लाख का ईनाम रख़ने वाले विनय शर्मा के खिलाफ एक और मामला दर्ज हुआ है। शिमला के बालूगंज में बीजेपी के स्टेट मीडिया इंचार्ज प्रवीण शर्मा ने उनके खिलाफ ये मामला दर्ज करवाया है। उनका कहना है कि प्राइम टाइम डिबेट में अनिल शर्मा ने फ़िर उन्हें ईनाम के बदले नुकसान पहुंचाने के बात कही, लेकिन कांग्रेस पार्टी इसपर कोई संज्ञान नहीं ले रही।

शिकायतकर्ता ने कहा कि वे खुद पूर्व कांग्रेस सरकार में लॉ ऑफिसर रहे हैं। लेकिन फिर भी वे एक तरह की सुपारी दे रहे हैं, जिससे प्रदेश में माफिया राज बन रहा है। गौरतलब है कि हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बद्दी में कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। इसपर कांग्रेस प्रदेश भर में विरोध कर रही है और एडवोकेट विनय शर्मा ने उनकी ज़ुबान के बदले ईनाम की घोषणा की थी।