Follow Us:

जिस्मफरोशी मामले में 10 आरोपियों को दो दिन का रिमांड

पी. चंद |

शिमला के जनेड़घाट जंगल लिवइन होटल में जिस्मफिरोशी के गोरख धंधे के मामले में संलिप्त जिला अदालत ने 10 आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है। सभी लोगों का मेडिकल करवाने के बाद बुधवार को जिला अदालत चक्कर में पेश किया। कोर्ट ने 7 लड़कियों समेत होटल मालिक और दो दलालों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

बताया जा रहा है कि होटल में जयपुर की एक मोबाइल कंपनी ने रेव पार्टी स्पॉन्सर की थी। खासकर कंपनी की तरफ से उन लोगों को ये सुविधाएं पेश की जा रही थीं, जिन्होंने मोबाइल की बिक्री में रिकॉर्ड बनाया था। इस रेव पार्टी में कॉल गर्ल्स को बार डांस और जिस्मफरोशी के लिए बुलाया गया था। पंजाब के सेक्स रैकेट का यह गिरोह तीन दिन से होटल में ही ठहरा हुआ था।

SP सौम्या ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ होटलों में मानव तस्करी का धंधा चल रहा है। सूचना के आधार पर जब पुलिस ने मशोबरा चायल के एक होटल में दबिश दी तो इस बात का खुलासा हुआ कि यहां पर देह व्यापार का धंधा चल रहा है। पुलिस ने होटल से कुछ युवतियों को रेस्क्यू किया है, जो हिमाचल औऱ पंजाब से हैं। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है मानव तस्करी के और कौन-कौन से गिरोह यहां पर सक्रिय हैं।