ऊना के अंब बटुही में एक युवक गोली लगने से घायल हुआ है। घायल की पहचान राजेश कुमार (30) पुत्र शिव प्रशाद निवासी बटुही के रूप में हुई है। इमरजेंसी में राजेश को इलाज के लिए ऊना लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि राजेश लोडेड बंदूक को साफ कर रहा था कि इसी बीच बंदूक अचानक से जमीन पर गिर गई। बंदूक की गिरने की धमक से गोली चल गई जो सीधे राजेश की पीठ पर जा लगी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आचार संहिता के समय घर पर रखी थी बंदूक
हालांकि, इसमें पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई कर सकती है, लेकिन युवके के ईलाज के बाद। कार्रवाई की वजह ये है कि देश में लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है और सभी लोगों से अपने हथियार जमा करवाने को कहा गया है। इस बारे में जब युवक के घरवालों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे बंदूक जमा करवाने ही जा रहा था।