किन्नौर के पवारी के निकट हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में आग लगने से बस में सवार 13 लोगों की जान बाल- बाल बची। घटना शुक्रवार रात 8 बजे की है। बताया जा रहा कि हमीरपुर से रिकांगपिओ आ रही बस (एचपी 25 ए-1327) में अचानक आग लग गई।
हादसे के वक्त बस में 13 लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुरुआत में बस में आग थोड़ी लगी,लेकिन देखते देखते भड़क गई। चालक द्वारा बस को सड़क किनारे खड़ी कर आग को बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग बेकाबू होता देख बस चालक व परिचालक द्वारा अग्निशमन विभाग को कई बार फोन किया गया।
अग्निशमन विभाग द्वारा फ़ोन न उठाने की सूरत में कुछ लोगो ने एसडीएम कल्पा सुरेंद्र ठाकुर व एसपी साक्षी वर्मा को फोन द्वारा घटना की सूचना दी। जिस के बाद एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर द्वारा पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचित कर घटना स्थल पर भेजा गया। तब तक बस को काफी ज्यादा नुकसान हो चुका था। समय रहते ही यात्री नीचे उतर गए थे।अड्डा प्रभारी रिकांगपिओ गोपाल चंद का कहना था की बस को नुकसान पहुंचा है।