Follow Us:

बीजेपी को सता रहा हार का डर, झूठ बोलकर लोगों के कर रही गुमराह: राठौर

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती पर चुनाव प्रचार की रोक को उचित बताते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा है कि इस प्रकार के मामलों में आयोग को ओर सख्त होने की जरूरत है। चुनाव प्रचार के दौरान अभद्र भाषा और किसी भी नेता के खिलाफ अमर्यादित भाषा सभ्य समाज मे स्वीकार नहीं हो सकती। सत्ती पर चुनाव आयोग की कार्यवाही सही है। आयोग की कार्यवाही से साफ है कि सत्ती आदर्श आचार संहिता के दोषी हैं। किसी राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष का इस प्रकार की अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का दोषी पाया जाना उस के नेतृत्व ओर उसकी पार्टी पर भी सवाल खड़े करता है।

राठौर ने कहा है कि प्रदेश में बीजेपी की हवा उड़ी हुई है। लोकसभा चुनावों में अपनी हार के डर ने लोगों को बलकराने झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का बीजेपी पूरा प्रयास कर रही है। राठौर ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि प्रदेश में बीजेपी द्वारा सत्ता के दुरुपयोग पर कड़ी नजर रखी जाय। उन्होंने चंबा में बीजेपी के एक नेता द्वारा चुनाव अधिकारी को धमकी देने और डराने के प्रयासों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि ऐसे मामलों पर कड़ाई से सख्त कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। यह सब बीजेपी के कुछ शीर्ष नेताओं के इशारे पर किया जा रहा है। ऐसे सभी मामलों पर बीजेपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। भारत में लोकतंत्र के इस जनमत में बीजेपी की किसी भी अनैतिक सेंदमारी पर कड़ी नजर रखने की बहुत जरूरत है।