लोकसभा चुनाव घोषित हुए बेशक चालीस दिन हो गये हैं। लेकिन हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से एक छोकरु अभी तक ग़ायब है। कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी के लोग भी छोकरु के ग़ायब होने की चर्चा चौराहे पर करते दिख रहे हैं । हमीरपुर सीट पर 22 अप्रैल से नामांकन पत्र भरने का काम शुरू हो रहा है। जानकारी के मुताबिक़ कांग्रेस उम्मीदवार राम लाल ठाकुर 25 अप्रैल को और बीजेपी उम्मीदवार 26 अप्रैल को नामांकन पत्र भर रहे हैं। नामांकन पत्र भरने से पहले ही दोनों उम्मीदवार मैदान में उतर चुके हैं । लेकिन हैरत इस बात की है कि बड़े सम्मलेन होने के बावजूद छोकरु कहीं नहीं दिखा ।
ग़ौरतलब है कि जिस छोकरु की चर्चा आम लोगों की ज़ुबान पर है एक पार्टी का पूरा दारमदार इसी छोकरु पर रहता है। गत कई चुनावों में छोकरु को लोगों ने भी सिर माथे पर रख सम्मान दिया। लेकिन पिछले विधानसभा चुनावों में विवादों में रहा छोकरु इस बार अभी तक पर्दे के पीछे ही है । ऐसा माना जा रहा है कि सोची समझी रणनीति के तहत ही छोकरु को लोगों के बीच जाने से रोका गया है । चर्चा है कि आख़िर गत चुनावों में हुए नुक़सान के डैमैज कंट्रोल के लिए ही छोकरु अभी तक इन चुनावों से ग़ायब है। चर्चा यह भी है कि छोकरु कब तक ग़ायब रहेगा और अगर सामने भी आया तो उसकी क्या भूमिका रहेगी ।