Follow Us:

‘हिमाचल के विकास के लिए मोदी का प्रधानमंत्री बनना ज़रूरी’

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पार्टी विधायक दल के मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा और राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष खुशीराम बालनाटाह ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में केन्द्र की मोदी सरकार के माध्यम से चलाए जा रहे विकास कार्यां को जारी रखने के लिए एक बार फिर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि एक समय बीजेपी के प्रदेश प्रभारी रह चुके नरेन्द्र मोदी को हिमाचल प्रदेश से विशेष प्रेम है। वे प्रदेश के चप्पे-चप्पे से वाकिफ हैं और यही वजह है कि वे राज्य सरकार की उदारतापूर्वक आर्थिक सहायता करते रहे हैं।

बीजेपी नेताओं ने एक बयान में कहा कि देश में वर्तमान परिस्थितियों में नरेन्द्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है। विपक्षी पार्टीयों में सत्ता को लेकर भारी घमासान है। हर पार्टी में प्रधानमंत्री पद के कई-कई दावेदार हैं। वे अपनी पार्टीयों में ही एक-दूसरे की टांग खींच रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी खुद को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताते हैं जिन्हें विपक्ष की कोई भी पार्टी स्वीकार नहीं कर रही है।

हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सिर्फ 44 सांसदों तक सिमट गई थी। सोनिया गांधी या राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता पद के लिए आवश्यक सांसद भी नहीं जुटा पाए थे। ऐसी पार्टी अब लोकसभा में और भी कम सीटों तक सिमट जाएगी क्यांकि देश भर में मोदी लहर पिछली बार से भी ज्यादा तेज़ है। हैरानी की बात ये है कि ऐसी हालत में भी राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं जोकि असंभव है।

नरेन्द्र बरागटा और खुशीराम बालनाटाह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने समाज के सभी वर्गां के उत्थान और राज्य के एक समान विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास किए हैं। इसमें केन्द्र की मोदी सरकार का विशेष योगदान है। उन्होंने युवा वर्ग से विशेष तौर पर बीजेपी को वोट देने की अपील की।