गुजरात के सुरेंद्रनगर में हार्दिक पटेल पर एक शख्स के द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद एक और नया मामला सामने आया है। अहमदाबाद में शनिवार को कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल जनसभा कर रहे थे, इसी दौरान वहां पर जमकर हंगामा होने लगा।
दरअसल, जनसभा में जनता को संबोधित किया जा रहा था। हार्दिक को सुनने पहुंचे कुछ लोग हाथ में कांग्रेस का झंडा थामे थे और कुछ लोग प्लास्टिक वाली कुर्सियां। ये कुर्सियां आपस में लोगों पर पटकी जा रही थीं। दूसरी तरफ हार्दिक लोगों से शांत रहने की अपील कर रहे थे। हार्दिक और जनसभा में हंगामे के बीच फिर से हमले की जिम्मेदार बीजेपी बताई जा रही है। हालांकि, यह विवाद किन कारणों से हुआ इस बात का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है।
हार्दिक ने बीजेपी पर लगाया आरोप
घटना के बाद सामने आए एक विडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि हार्दिक पटेल जैसे ही लोगों को संबोधित करना शुरू करते हैं, वहां पर लोगों के बीच मारपीट शुरू हो जाती है। इतना ही नहीं, विवाद इस हद तक बढ़ जाता है कि लोग एक-दूसरे पर कुर्सियों से भी हमला करते हैं। विडियो में प्रदर्शनकारियों को कुर्सियां तोड़ते हुए देखा जा सकता है जबकि दूसरी ओर हार्दिक लोगों से शांत होने की अपील करते रहे।
इस घटना के बाद हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया कि यह सारा हंगामा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं की वजह से हुआ है। हार्दिक ने कहा, 'ये बीजेपी कार्यकर्ता बाधा डालते रहेंगे। ठीक है, करने दो इन्हें ऐसा।'
तरुण गज्जर ने किया था हार्दिक पर हमला
गौरतलब है कि शुक्रवार को सुरेंद्रनगर में आयोजित जन आक्रोश सभा के दौरान तरुण गज्जर नाम के एक शख्स ने हार्दिक पटेल को थप्पड़ मार दिया था। इस घटना के बाद हार्दिक के समर्थकों ने तरुण की जमकर पिटाई की थी। मामले को लेकर हार्दिक ने बीजेपी पर निशाना साधा था।